डीजीसीए ने विस्तार, इंडिगो का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया

डीजीसीए ने विस्तार, इंडिगो का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो और विस्तार का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया है। हाल में एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर यह डीजीसीए की घरेलू विमानन कंपनियों के सुरक्षा प्रणाली के आकलन और समीक्षा कार्रवाई का हिस्सा है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दो विमानन कंपनियों की विशेष सुरक्षा ऑडिट मंगलवार से शुरू की गयी। यह उनके सभी बेस पर की जाएगी।

डीजीसीए इससे पहले निजी क्षेत्र की स्पाइसजेट और सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया का इसी तरह का सुरक्षा ऑडिट कर चुका है।

विस्तार के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है, जबकि इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी और कॉरपोरट संचार प्रमुख ने इस संबंध में पीटीआई-भाषा के सवालों के जवाब नहीं दिए।

भाषा शरद पाण्डेय

पाण्डेय