DGCA Action on Air India: एअर इंडिया के खिलाफ DGCA का एक्शन, 3 अफसरों को हटाने का आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

DGCA Action on Air India: एअर इंडिया के खिलाफ DGCA का एक्शन, 3 अफसरों को हटाने का आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 04:37 PM IST

Delhi Tihar Jail News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया के 3 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल हटाया
  • संचालन में गंभीर चूक का आरोप
  • DGCA के निर्देशों को तत्काल लागू किया

मुंबई: DGCA Action on Air India विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को चालक दल कार्यसूची से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 जून को अपने आदेश में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी किए आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा।

Read More: President Drupadi Murmu Emotional: अपने जन्मदिन पर आखिर क्यों रो पड़ी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?.. ढक लिया था खुद का चेहरा, आप भी देखें Video

DGCA Action on Air India डीजीसीए के आदेश के अनुसार, तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने नियामक के निर्देश को स्वीकार कर लिया है और आदेश को लागू कर दिया है। एयरलाइन ने शनिवार को कहा, ”कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (आईओसीसी) की सीधी निगरानी करेंगे। एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूरी तरह से पालन हो।”

Read More: Anupama 21st June 2025 Written Update: अनुपमा से राही की तुलना करेगा ये शख्स, मीता के पार्लर में पाखी करेगी ऐसा कांड 

डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा, ”एयर इंडिया ने लाइसेंस और आराम संबंधी आवश्यकताओं में चूक के बावजूद विमान चालक दल की कार्यसूची और संचालन के संबंध में स्वैच्छिक रूप से गंभीर उल्लंघनों का खुलासा किया गया है।” आदेश में कहा गया कि विशेष चिंता की बात यह है कि इन परिचालन चूकों के लिए सीधे जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई। नियामक ने कहा कि ये अधिकारी कार्य दायित्व प्रोटोकॉल और निरीक्षण में प्रणालीगत विफलताओं सहित गंभीर चूकों में शामिल रहे हैं।

Read More: CG DA Hike Latest News: छत्तीसगढ़ में बढ़ा इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, अब हर महीने मिलेगा इतना DA, दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति 

डीजीसीए ने एयर इंडिया को यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में चालक दल के कार्य दायित्व में उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन और परिचालन प्रतिबंध सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए का ताजा निर्देश ऐसे समय में आया है जब पिछले सप्ताह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटना के बाद एयरलाइन कड़ी जांच के दायरे में है।

DGCA ने एयर इंडिया के किन अधिकारियों को हटाया है?

DGCA ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें एक डिविजनल उपाध्यक्ष भी शामिल हैं, को चालक दल की कार्य सूची से जुड़ी जिम्मेदारियों से हटा दिया है।

एयर इंडिया पर DGCA की कार्रवाई क्यों हुई?

एयर इंडिया ने चालक दल के लाइसेंस और आराम नियमों का उल्लंघन किया और संचालन में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई।

क्या DGCA का यह आदेश सिर्फ चेतावनी है?

नहीं, यह आदेश केवल चेतावनी नहीं बल्कि तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को हटाने और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी है।