BPNL Scheme for Online byers: हम आज डिजिटल युग में जी रहे हैं। जहां कागज का उपयोग सीमित होता जा रहा है। एसे में शायद ऐसे कोई लोग होगें जो यूपीई और एटीएम कार्ड के बारे में ना जानते हों। हम आपको एसी स्कींम से अवगत कराने वालें हैं। आपनें कभी ना कभी तो ऑनलाइन शॉपिंग करी होगी। जिसमें पेमेंट के अलग अलग पेमेंट मेथड भी देखी होगी। उन्ही में से एक “बाय नाव एंड पे लेटर”(BPNL) के बारें में मै आपको बताने वालो हूं। दरशल कई बार एसा होता है कई प्रोडक्ट हमें इन ई कॉमर्स साइट पर पसंद आते है लेकिन महंगाई या फिर खाते में पैसे ना होने पर अपना फेवरट प्रोडक्ट गवां देते हैं। मतलब उसे खरीद नही पाते हैं।
Read more:अग्निकांड के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, अब निजी अस्पतालों को भी पालन करने होंगे ये मानक
क्या है BPNL
कई सारी ई कॉमर्स साइट में यह फैसिलिटी देखने को मिलती है जहां हमें BPNL यानी खरीदिए अभी और बाद में पेमेंट कीजिए। जिसकी वजह से यूजर को अपना पंसीदीदा प्रोडक्ट नही गवाना पड़ता है। वो उसी समय सामान खारीद और बुकिंग कर सकते हैं। यह एक तरह का लोन होता है। जैसे हम किसी कंपनी से लोन लेते हैं तो हमे कुछ ब्याज के बाद लौटाना पड़ता है ठीक उसी प्रकार हम BPNL भी है। इसमें आपको कंपनी सामान खरीदते समय आपका बिल चुका देती है लेकिन 14 ,से 20 से 20 दिनो में आपको कंपनी का पैसा भी क्लिय करना होता है। इसमें ईएमआई ऑप्सन भी होता है। जिसकी वजह से आप किस्तो में भी भुगतान कर सकते है।
कैसे कर सकते हैं उपयोग
BPNL एक तरह की क्रेडिट फैसिलिटी है जो क्रेडिट कार्ड की तरह ही होती है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सस्ता होता है। आप जहां भी जातें है कुछ खरीदते हैं या फिर कुछ बुक करते हैं तो आपको ईएमआई और डारेक्ट पेमेंट का उपयोग कर के पेमेंट कर सकते है। इसमें आप ट्रैवल टिकट बुकिंग (Travel Ticket Booking), होटल बुकिंग (Hotel Booking) ऑनलाइन शॉपिंग, राइड बुकिंग (Ride Booking), ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) आदि कई तरह के कामों के लिए यूज कर सकते हैं।
Read More:PM मोदी और अडानी पर डॉक्टर ने दर्ज कराया केस, तीन नेताओं समेत अन्य को समन जारी