डीएचएफएल के कर्जदाताओं ने अडाणी समूह, पिरामल एंटरप्राइजेज, अन्य से मांगी बेहतर पेशकश

डीएचएफएल के कर्जदाताओं ने अडाणी समूह, पिरामल एंटरप्राइजेज, अन्य से मांगी बेहतर पेशकश

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के कर्जदाताओं ने अडाणी समूह और पिरामल एंटरप्राइजेज समेत अन्य बोली लगाने वालों से अगले कुछ दिनों में और बेहतर पेशकश करने की मांग की है। कर्जदाता फिलहाल इनकी ओर से पेश की गयी बोलियों से संतुष्ट नहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार कर्जदाताओं ने बोली लगाने वालों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। बेहतर पेशकश की बोलियां मिलने के बाद वे आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।

इसी महीने की शुरुआत में डीएचएफएल में हिस्सेदारी खरीदने या उसकी परिसंपत्तियां खरीदने के लिए चार कंपनियों ने पेशकश की थी। इसमें अडाणी समूह और पिरामल एंटरप्राइजेज के अलावा अमेरिका की ओकट्री और हांगकांग कर एससी लोवी शामिल है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में डीएचएफएल की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए मामले को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेज दिया था।

रिजर्व बैंक ने धारा 227 के तहत अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए डीएचएफएल को एनसीएलटी में भेजा था। एनसीएलटी के पास भेजी जाने वाली डीएचएफएल पहली वित्तीय कंपनी है।

भाषा शरद अजय

अजय