(के. जे. एम. वर्मा)
बीजिंग, 31 दिसंबर (भाषा) चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के सदस्य देशों अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राजदूतों ने बीजिंग में सार्वजनिक रूप से प्रचारित दुर्लभ बैठक की।
अमेरिकी राजदूत डेविड परड्यू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की और बताया यह बैठक बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास में मंगलवार को हुई।
परड्यू ने अपने ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने में एक सकारात्मक शक्ति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीजिंग में चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद के सदस्य देशों के राजदूतों से मिलकर खुशी हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चार देशों-अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान-के बीच संबंध स्थिर और मजबूत बने हुए हैं।’’
उन्होंने चारों राजदूतों की एक तस्वीर साझा की जिसमें बीजिंग में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत भी नजर आ रहे हैं।
यहां स्थित भारतीय दूतावास ने इस बैठक पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
चीन वर्षों से क्वाड का कड़ा आलोचक रहा है और उसने बैठक पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बीजिंग ने अतीत में क्वाड बैठकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह देशों द्वारा गुट बनाए जाने, समूह राजनीति में शामिल होने और गुटीय टकराव का विरोध करता है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की इस वर्ष जनवरी में हुई बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चीन हमेशा इस बात की वकालत करता रहा है कि देशों के बीच सहयोग किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ लक्षित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘समूह राजनीति और गुटीय टकराव में शामिल होने से स्थायी शांति एवं सुरक्षा नहीं आएगी और यह एशिया-प्रशांत तथा दुनिया में समग्र रूप से शांति और स्थिरता के अनुकूल नहीं है।’’
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा