TV Actress Nandini Suicide: टीवी ऐक्ट्रेस नंदिनी ने की आत्महत्या.. सुसाइड नोट में अपने ही पैरेंट्स पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, पुलिस खुद भी हैरान

Kannada TV Actress Nandini Suicide: अभिनेत्री फिलहाल तमिल सीरियल 'गौरी' में मुख्य भूमिका निभा रही थी। उन्होंने कनक और दुर्गा के चुनौतीपूर्ण दोहरे किरदार को निभाया है। न्यूज वेबसाइट मिंट के अनुसार, हाल ही में सीरियल में एक सीन दिखाया गया है जिसमें उनका किरदार जहर पीता है। इस सीन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 12:42 PM IST

Kannada TV Actress Nandini Suicide || Image- The Statesman file

HIGHLIGHTS
  • कन्नड़ टीवी अभिनेत्री नंदिनी का निधन
  • सुसाइड नोट में पारिवारिक दबाव का जिक्र
  • पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज

Kannada TV Actress Nandini Suicide: बेंगलुरु: कन्नड़ टेलीविजन की 26 वर्षीय अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित अपने पेइंग गेस्ट हाउस में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना केंगेरी इलाके में सामने आई है।

नहीं चाहती थी “घर बसाना”

घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसने अवसाद और निजी समस्याओं से जूझने की बात नोट में कही गई है। नोट में उसने कहा है कि वह शादी या सरकारी नौकरी नहीं करना चाहती और अपने अभिनय करियर को जारी रखना चाहती है, जबकि उसका परिवार चाहता है कि वह “घर बसा ले”

पुलिस ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मौत को लेकर किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, “जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी साझा की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जानें किन किरदारों में आई थी नजर

Kannada TV Actress Nandini Suicide: अभिनेत्री फिलहाल तमिल सीरियल ‘गौरी’ में मुख्य भूमिका निभा रही थी। उन्होंने कनक और दुर्गा के चुनौतीपूर्ण दोहरे किरदार को निभाया है। न्यूज वेबसाइट मिंट के अनुसार, हाल ही में सीरियल में एक सीन दिखाया गया है जिसमें उनका किरदार जहर पीता है। इस सीन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।

नंदिनी ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ टेलीविजन में साइड एक्ट्रेस के तौर पर की थी। नंदिनी जीवा हुवागाइड, संघर्ष, मधुमगलु और नीनाडे ना जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में दिखाई दे चुकी है। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट उनके शो गौरी का एक प्रोमो था। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लव लव”। वह रेग्युलर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. टीवी अभिनेत्री नंदिनी की मौत कहां हुई?

बेंगलुरु के केंगेरी इलाके स्थित पेइंग गेस्ट हाउस में नंदिनी मृत पाई गईं

Q2. सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है?

नोट में अवसाद, निजी समस्याएं और परिवार के दबाव का जिक्र किया गया है

Q3. पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू की है