दूरसंचार विभाग ने चक्रवात दितवाह के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

दूरसंचार विभाग ने चक्रवात दितवाह के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 03:00 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग ने चक्रवात दितवाह के मद्देनजर संचार नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे चालू रहने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और अन्य व्यापक उपाय किए हैं। विभाग ने रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

चक्रवात दितवाह के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई है और अगले 24 घंटों में यह राज्य के उत्तरी हिस्सों तथा पड़ोसी पुडुचेरी की ओर बढ़ सकता है।

बयान में कहा गया, ”दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात दितवाह के मद्देनजर दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। चक्रवात तटीय आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु को प्रभावित कर सकता है।”

डीओटी ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उसने सभी नेटवर्क में इंट्रा सर्किल रोमिंग (आईसीआर) तथा सेल ब्रॉडकास्ट (सीबी) परीक्षण पूरा कर लिया है ताकि आपात स्थितियों में संचार निरंतरता बनी रहे।

बयान में कहा गया, ‘‘डीओटी ने चक्रवात दितवाह खतरे के बीच दूरसंचार संपर्क की सुरक्षा के लिए 24 घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय करने तथा जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय