डीपीआईआईटी ने जनवरी तक 1,61,150 इकाइयों को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी

डीपीआईआईटी ने जनवरी तक 1,61,150 इकाइयों को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 06:30 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 06:30 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) सरकार ने इस साल 31 जनवरी तक 1,61,150 इकाइयों को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को संसद को दी गयी।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इनमें से 28,511 इकाइयों को महाराष्ट्र में और 16,954 को कर्नाटक में स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘31 जनवरी 2025 तक, 1,61,150 इकाइयों को डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) द्वारा स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी गई है।’’

मान्यता प्राप्त इकाइयां, स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान के तहत कर प्रोत्साहन की पात्र हैं। स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को समर्थन प्रदान किया जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय