डॉ.रेड्डीज का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटकर 762 करोड़ रुपये पर

डॉ.रेड्डीज का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटकर 762 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) डॉ. रेड्डीज लैब का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 30.22 प्रतिशत घटकर 762.3 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,092.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय मामूली बढ़त के साथ 4,896.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,800.9 करोड़ रुपये रही थी।

डॉ. रेड्डी लैब के सह-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘सभी बाजारों में हमने वृद्धि दर्ज की है। साथ ही हमारी उत्पादकता में भी सुधार हुआ है। हमारी शोध टीम कोविड-19 के कई संभावित उपचारों पर काम कर रही है।’’

कंपनी को 22 अक्टूबर को सूचना सुरक्षा से संबंधित घटना का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इसे रैन्सम-वेयर का हमला बताया था।’’

साइबर हमले के बारे प्रसाद ने कहा कि अभी सभी समाधानों और डेटा की ‘रिकवरी’ का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण परिचालन नियंत्रित तरीके से किए जा रहे हैं।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर