मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) इटली की लक्जरी मोटरसाइकिल विनिर्माता डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि उसकी इस साल भारतीय बाजार में 10 नए एवं उन्नत मॉडल पेश करने की योजना है।
कंपनी ने कहा कि नए मोटरसाइकिल मॉडल में डेस्मो450 एमएक्स, नई मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली (2026 संस्करण), पैनिगाले वी4 लैम्बर्गिनी, नई मॉन्स्टर वी2 और नई हाइपरमोटार्ड वी2/वी2 एसपी शामिल होंगे।
डुकाटी ने कहा कि इन 10 नए मॉडल में से पैनिगाले वी4आर मॉडल को दो जनवरी को पहले ही बाजार में उतारा जा चुका है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, “वर्ष 2026 डुकाटी के लिए एक और अहम साल होने जा रहा है। नई पेशकश की शृंखला के साथ हम प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में नए मानक स्थापित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि भारतीय ग्राहकों को अत्याधुनिक और प्रदर्शन पर आधारित मोटरसाइकिल मुहैया कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता पहले से कहीं अधिक मजबूत है।
कंपनी के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नई मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली (2026 संस्करण), पैनिगाले वी4 लैम्बर्गिनी और बहुप्रतीक्षित डेस्मो450 एमएक्स मॉडल पेश किए जाएंगे।
तीसरी तिमाही में नई मॉन्स्टर वी2, पैनिगाले वी2 स्पेशल एडिशन एमएम93 (मार्क मार्केज़) और पैनिगाले वी2 स्पेशल एडिशन पीबी63 (पेको बान्याया) के अलावा डियावेल वी4 आरएस पेश की जाएंगी।
चौथी तिमाही में नई हाइपरमोटार्ड वी2 और वी2 एसपी मॉडल पेश किए जाएंगे और दिसंबर 2026 के अंत में पैनिगाले वी4 मार्क मार्केज़ रेप्लिका के साथ साल का समापन होगा।
कंपनी ने कहा कि इन मॉडलों की सांकेतिक कीमतें जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता के डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण