ओला इलेक्ट्रिक का मुहूर्त महोत्सव 14 जनवरी से दोबारा शुरू

ओला इलेक्ट्रिक का मुहूर्त महोत्सव 14 जनवरी से दोबारा शुरू

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:15 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को अपने 4680 भारत सेल उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए ‘ओला मुहूर्त महोत्सव’ अभियान दोबारा शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के तहत अब तक की सबसे आकर्षक कीमतों पर सीमित संख्या में इकाइयों की पेशकश की जाएगी।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि यह अभियान 14 जनवरी से दो दिनों तक चलेगा जिसमें ओला शक्ति, एस1 प्रो+ 5.2 किलोवाट घंटा और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा मॉडल शामिल होंगे।

मुहूर्त महोत्सव के तहत 4680 भारत सेल से संचालित शक्ति, एस1, रोडस्टर एक्स और एक्स+ मॉडलों की सीमित इकाइयों उपलब्ध कराई जाएंगी।

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म का जश्न मनाने के लिए मुहूर्त महोत्सव को वापस ला रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म सेल, बैटरी पैक और वाहन प्लेटफॉर्म के स्तर पर कंपनी के एकीकृत दृष्टिकोण को मजबूत करता है।”

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण