क्वालालंपुर (मलेशिया), 13 जनवरी (एपी) मलेशिया प्रशासन ने मंगलवार को एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ और उसकी कृत्रिम मेधा इकाई ‘एक्सएआई’ पर उसके ‘ग्रोक चैटबॉट’ के उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इन कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है कि जब कुछ ही दिन पहले मलेशिया और इंडोनेशिया ‘ग्रोक’ तक पहुंच को अवरुद्ध करने वाले पहले देश बने हैं। दरअसल इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि ‘ग्रोक’ का दुरुपयोग यौन रूप से स्पष्ट और गैर-सहमति वाली छवियों को उत्पन्न करने के लिए किया जा रहा है।
मलेशियाई संचार और मल्टीमीडिया आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने ‘ग्रोक’ के दुरुपयोग की पहचान की है, जिसका उपयोग यौन रूप से स्पष्ट, अश्लील, अत्यंत आपत्तिजनक और साथ ही गैर-सहमति से हेरफेर की गई छवियों समेत हानिकारक सामग्री सृजित करने और उन्हें वितरित करने के लिए किया जा रहा है।
उसने कहा कि उसने इस महीने ‘एक्स’ और ‘एक्स एआई’ को हानिकारक सामग्री हटाने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उसने कहा,“महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामग्री गंभीर चिंता का विषय है। ऐसा आचरण मलेशियाई कानून के खिलाफ है और सुरक्षा संबंधी प्रतिबद्धताओं को कमजोर करता है।”
आयोग ने एक वकील नियुक्त किया है और कहा है कि कानूनी कार्यवाही जल्द ही शुरू की जाएगी।
ग्रोक को 2023 में शुरू किया गया था जिसे ‘एक्स’ पर मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले साल इसमें छवि सर्जक विशेषता ‘ग्रोक इमेजिन’ जोड़ी गयी थी जिसमें एक तथाकथित ‘मसालेदार तत्व’ भी शामिल है और यह तत्व वयस्क सामग्री उत्पन्न कर सकता है।
‘ग्रोक’ की आलोचना इसलिए की गई है क्योंकि यह हेरफेर की गई छवियां उत्पन्न करता है, जिनमें बिकनी पहनी महिलाओं या यौन रूप से स्पष्ट मुद्राओं वाली तस्वीरें एवं बच्चों से जुड़ी तस्वीरें भी शामिल हैं।
एपी राजकुमार नरेश
नरेश