IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में होगा IPL का रोमांच, RCB के दो मैचों पर लगी मुहर, सीएम विष्णु देव साय दी जानकारी

IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में होगा IPL का रोमांच, RCB के दो मैचों पर लगी मुहर, सीएम विष्णु देव साय दी जानकारी

  • Reported By: Suman Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 06:00 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 06:06 PM IST

IPL 2026 RCB Match in Raipur/Image Source: @vishnudsai

HIGHLIGHTS
  • रायपुर बनेगा IPL हॉटस्पॉट
  • RCB के मैच रायपुर में
  • CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान

रायपुर: IPL Match in Raipur:  रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उनकी RCB के सीईओ से बातचीत हुई है जिसमें रायपुर में मैच आयोजन को लेकर सहमति बनी है। यह खबर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

IPL का रोमांच रायपुर में (ipl match in raipur 2026)

IPL Match in Raipur:  गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च महीने से होने वाली है, जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम RCB के होम ग्राउंड को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटना के बाद फ्रेंचायजी ने अपने होम ग्राउंड में बदलाव पर विचार किया था। अब सूत्रों के अनुसार, RCB के मैच मुंबई और रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मुकाबला नहीं होगा।

RCB के दो मैचों पर लगी मुहर (rcb match in raipur)

IPL Match in Raipur:  इसी क्रम में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया और RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान RCB टीम की जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की गई और आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर संभावनाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि BCCI और RCB के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में रायपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है।

यह भी पढ़ें

"Raipur IPL Match 2026" में कौन सी टीम के मुकाबले होंगे?

उत्तर: रायपुर में आईपीएल 2026 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दो मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

"RCB Home Ground Change News" के पीछे क्या वजह है?

उत्तर: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटना के बाद RCB ने अपने होम ग्राउंड में बदलाव पर विचार किया, जिसके चलते रायपुर और मुंबई को विकल्प के रूप में चुना गया।

"Shaheed Veer Narayan Singh Stadium IPL" की तैयारियां किस स्तर पर हैं?

उत्तर: स्टेडियम में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर प्रशासन और BCCI के साथ समन्वय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।