ED Raid on Ambani: ‘Ambani’ के घर ईडी का छापा, सुबह सुबह आ धमके अधिकारी, 50 कंपनियों की कर रहे जांच..
यह पूरी कार्रवाई तब सामने आई है जब पिछले दिनों देश के सब बड़े बैंक एसबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अम्बानी को फ्रॉड घोषित कर दिया था।
Anil Ambani ED Raid News || Image- Free Press Journal
- अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
- 3000 करोड़ बैंक लोन घोटाले की जांच जारी
- एसबीआई ने अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया Ask ChatGPT
Anil Ambani ED Raid News: मुंबई: देश की सबसे चर्चित जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिग्गज कारोबारी अनिल अम्बानी के ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि इस रेड कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। यह पूरी कार्रवाई PMLA के तहत की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनिल अम्बानी के कंपनियों और कारोबार से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा लोग जाँच एजेंसी ईडी की रडार पर है और उनपर कभी भी कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक़ 50 कंपनियों, 35 ठिकानों और 25 लोगों पर छापे मारे जा रहे है। ये मामला ₹3000 करोड़ के बैंक लोन से जुड़ा है जिसे अवैध तरीके से डायवर्ट किया गया।
Anil Ambani ED Raid News: गौरतलब है कि, यह पूरी कार्रवाई तब सामने आई है जब पिछले दिनों देश के सब बड़े बैंक एसबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अम्बानी को फ्रॉड घोषित कर दिया था।
ED raids at multiple premises in over Rs 3,000 cr worth loan ‘fraud’ case against Anil Ambani group of companies, Yes Bank: Officials. pic.twitter.com/jJMKCKyDhA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2025

Facebook



