नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गुजरात विकास निगम लिमिटेड (जीएमडीसी) ने बुधवार को कहा कि ताड़केश्वर और भावनगर लिग्नाइट परियोजनाओं को लेकर जो दिक्कतें आ रही हैं, उनका समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे ताड़केश्वर-सूरत लिग्नाइट परियोजना में खदान खिसकने और भावनगर लिग्नाइट परियोजना में सीमित क्षमता जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रबंधन पवन ऊर्जा परियोजनाओं को प्रभावी तथा बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
इसमें बताया गया कि पीएसयू ने 2022-23 के नौ महीनों में 1,040 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो सर्वाधिक है। कंपनी ने कहा कि इसका श्रेय रणनीतियों में बदलाव, दामों पर ध्यान, अवरोधकों को दूर करने और परिचालन को बेहतर बनाने के प्रयासों को जाता है। इससे पहले 2012-13 में 904 करोड़ रुपये का सर्वाधिक लाभ मिला था।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय