नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) देश के आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर जुलाई, 2025 में सुस्त पढ़कर दो प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी माह में इन क्षेत्रों का उत्पादन 6.3 प्रतिशत बढ़ा था। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून में 2.2 प्रतिशत बढ़ा था।
कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन में जुलाई में गिरावट दर्ज की गई।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जुलाई अवधि में आठ बुनियादी ढांचा उद्योगों का उत्पादन 1.6 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 6.3 प्रतिशत रही थी।
भाषा अजय निहारिका अजय
अजय