ईकेए मोबिलिटी आंध्र प्रदेश में 750 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगी

ईकेए मोबिलिटी आंध्र प्रदेश में 750 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 03:20 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी ईकेए मोबिलिटी ने बुधवार को कहा कि उसे आंध्र प्रदेश के 11 शहरों में 750 इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) को तैनात करने के लिए एक ऑर्डर मिला है।

कंपनी को इस ऑर्डर का दस्तावेज मिल गया है और उसने इसे पूरा करने के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है।

इस ऑर्डर के तहत आंध्र प्रदेश के 11 शहरों- अमरावती, अनंतपुर, कडप्पा, काकीनाडा, कुरनूल, राजमुंदरी, नेल्लोर, गुंटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और तिरुपति में 9-मीटर और 12-मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों को उतारा जाएगा।

ईकेए मोबिलिटी और पिनेकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक एवं चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा, ‘‘हमें आंध्र प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी करने और हरित, स्मार्ट एवं कुशल परिवहन समाधान मुहैया कराने के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी के साथ सहयोग पर गर्व है। यह साझेदारी पूरे भारत में स्मार्ट, अधिक टिकाऊ शहरों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

ईकेए मोबिलिटी ने कहा कि उसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से 150 करोड़ रुपये और नागपुर नगर निगम से लगभग 400 करोड़ रुपये का अनुबंध मिल चुका है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय