नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय रेलवे ने पिछले नौ साल में 37,011 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया है।
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार वर्ष 1947 में देश की आजादी से 2014 तक सिर्फ 21,413 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण हुआ था।
रेलवे ने कहा, हालांकि पिछले नौ वर्षों में देश में विद्युतीकरण की रफ्तार में भारी उछाल आया और सिर्फ पिछले नौ साल में रिकॉर्ड 37,011 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो गया। इसके साथ ही भारतीय रेल में कुल 58,424 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है, जो कुल रेलमार्ग का 90 प्रतिशत है।
भारतीय रेल ने कहा, “कुल विद्युतीकृत रेल मार्ग में से लगभग 50 प्रतिशत सिर्फ पिछले पांच वर्षों में हुआ है।’’
भारतीय रेलवे ने 2030 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ सबसे बड़ा हरित रेलवे बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पहले से ही 100 प्रतिशत रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है, जो लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में रेलवे के मजबूत कदम है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण