एम्बेसी आरईआईटी ने 3,680 करोड़ रुपये जुटाए

एम्बेसी आरईआईटी ने 3,680 करोड़ रुपये जुटाए

एम्बेसी आरईआईटी ने 3,680 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 22, 2020 6:13 am IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी ने अपने संस्थागत निवेशकों से 3,680 करोड़ रुपये जुटाए हैं और वह इस राशि का इस्तेमाल बेंगलुरु में आईटी पार्क एम्बेसी टेकविलेज का अधिग्रहण करने के लिए करेगी।

ब्लैकस्टोन और एम्बेसी समूह द्वारा प्रवर्तित एम्बेसी आरईआईटी भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध आरईआईटी (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) है। इसे पिछले साल शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था।

एम्बेसी आरईआईटी ने एक बयान में कहा कि उसने एक संस्थागत नियोजन के जरिए 3,680 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

 ⁠

बयान में कहा गया कि योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) 15 दिसंबर को पेश किया गया था और इसके लिए वैश्विक और घरेलू निवेशकों, पेंशन फंडों, बीमा कंपनियों और वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधकों सहित संस्थागत निवेशकों के बीच भारी मांग देखी गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में