IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi
ibc live logo
LIVE TV

सी एम भूपेश बघेल लाइव

top news image

शीर्ष

1

रद्द हो जाएगी ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता! सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, जानें क्या है पूरा मामला

Owaisi's party AIMIM : धार्मिक नामों वाली राजनीतिक पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हो गई है।

14 mins ago
ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

मकर - लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक... धन खर्च से तनाव... स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा .... बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें - ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें... पीली वस्तुओं का दान करें... गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

मीन - संतान के स्वास्थ्य से कष्ट... अध्ययन में बाधा से तनाव... पड़ोसियों से विवाद.... चंद्रमा के उपाय करें- ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें... दूध, चावल, का दान करें... श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें...

मेष राशि - तनाव आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी .... आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी .... वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें... उपाय करें तो लाभ होगा- मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें... हनुमान मंदिर में चमेली तेल चढ़ायें... मसूर का दान करें,

वृषभ - कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी .... कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है... अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें... शांति के लिए - ऊॅ नमः षिवाय का एक माला जाप करें...... चीनी या चावल का दान करें.... स्वेत वस्त्र धारण करें......

मिथुन - आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा .... आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा.... दोषों को दूर करने के लिए ... सत्यनारायण भगवान की पूजा... श्री सूक्य का पाठ करें....

कर्क - आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे... आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता.... जीवन साथी से मतभेद संभव... कष्टों से बचाव के लिए - महामाया के दर्षन करें.... कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें..., गाय को रोटी खिलायें...

सिंह - सिंह राशि वाले सभी जातकों के...... चोट की आषंका... वाहन बिगडने के कारण तनाव.... दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा.... उपाय करने चाहिए - ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें... सूक्ष्म जीवों की सेवा करें... गाय या कुत्ते को आहार दें...

कन्या - मन व्यस्थित रह सकता है... निर्णय में भ्रम की स्थिति... एलर्जी से शारीरिक कष्ट... उपाय आजमायें- शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें... शंकर की उपासना करें... गरीबो को दान दें...

तुला - स्थान परिवर्तन के योग... आलस्य तथा भ्रम से हानि... नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति... घरेलू सुखों में वृद्धि.... चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए - ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें... दूध, चावल का दान करें... श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें...

वृश्चिक - कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि.... परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा...जिसमें आपके लिए शुभ सूचना होगी... सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी... सूर्य के उपाय - प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प... शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें... सूर्य नमस्कार करें..

धनु - शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ.... जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी... यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट... मंगल के उपाय - ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें... हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें..

मकर - लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक... धन खर्च से तनाव... स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा .... बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें - ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें... पीली वस्तुओं का दान करें... गुरूजनों का आर्शीवाद लें..