ईएसआईसी ने एनसीआर के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए

ईएसआईसी ने एनसीआर के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत ईएसआईसी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं।’’

बयान के अनुसार फरीदाबाद के ईएसआईसी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में 440 एलपीएम क्षमता का संयंत्र लगाया गया है, जबकि रविवार को नई दिल्ली के झिलमिल में ईएसआईसी अस्पताल में 220 एलपीएम क्षमता का एक संयंत्र

लगाया गया।

बयान में कहा गया कि इस सुविधा से अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर बिस्तरों को बढ़ाया जा सकेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय