एस्सार कैपिटल ने धातु, खनन व्यवसाय खंड के लिए अनिल कुमार चौधरी को सीईओ नियुक्त किया

एस्सार कैपिटल ने धातु, खनन व्यवसाय खंड के लिए अनिल कुमार चौधरी को सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 07:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) एस्सार ग्लोबल फंड लिमिटेड के निवेश प्रबंधक एस्सार कैपिटल लिमिटेड ने शुक्रवार को अनिल कुमार चौधरी को घातु एवं खनन व्यवसाय खंड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे, और घरेलू और वैश्विक स्तर पर धातु और खनन क्षेत्र में निवेश रणनीति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

चौधरी पहले भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे और इंटरनेशनल कोल वेंचर्स लिमिटेड (आईसीवीएल) और एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

वह स्टील रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया (एसआरटीएमआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में, वह उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की खनिज और धातु समिति के अध्यक्ष हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण