एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी | Ether Energy will discontinue its first product Ether450, replacing it with 450 x, 450 plus

एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी

एथर एनर्जी अपने पहले उत्पाद एथर450 को बंद करेगी, 450 एक्स, 450 प्लस से बदलेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 28, 2020/10:19 am IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप एथर एनर्जी ने अपने पहले उत्पाद एथर 450 को बंद करने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि वह एथर 450 को 450 एक्स और 450 प्लस से बदलने जा रही है। इनका निर्माण भी इसी मंच पर किया गया है। साथ ही इन मॉडलों की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को बेहतर किया गया है।

कंपनी ने एथर 450 को 2018 में पेश किया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह बेंगलुरु और चेन्नई दोनों जगह 28 नवंबर से एथर 450 की बिक्री बंद करने जा रही है।

बयान में कहा गया है कि इससे एथर एनर्जी का पहला चरण पूरा हो जाएगा। अब कंपनी श्रृंखला डी वित्तपोषण के जरिये वृद्धि के नए चरण में प्रवेश करेगी।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कहा, ‘‘हमारा पहला मॉडल एथर 450 चार साल तक लगातार शोध एवं विकास का नतीजा था। एथर 450 के डिजाइन और अन्य खूबियों से मिले अनुभव तथा वाहन मालिकों से मिली प्रतिक्रिया की मदद से हमने एथर 450 एक्स और एथर 450 प्लस को आकार दिया है।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)