यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर को 3.75 प्रतिशत पर कायम रखा

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर को 3.75 प्रतिशत पर कायम रखा

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 06:47 PM IST

फ्रैंकफर्ट, 18 जुलाई (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को 3.75 प्रतिशत पर यथावत रखा है। बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड और ब्याज दर निर्धारण समिति ब्याज दर को घटाने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि महंगाई दर पूरी तरह नियंत्रण में हो।

इस तरह ईसीबी की प्रमुख ब्याज दर 3.75 प्रतिशत पर कायम रहेगी।

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, “घरेलू महंगाई अभी ऊंचे स्तर पर है, कुल मुद्रास्फीति के अगले साल तक लक्ष्य से ऊपर रहने की संभावना है।’’

इसका मतलब यह है कि यूरोप में कम ब्याज दरों की उम्मीद कर रहे घर खरीदारों और कारोबारियों को सस्ते कर्ज के लिए कम से कम सितंबर में होने वाली बैंक की बैठक तक और संभवतः उससे भी ज्यादा इंतजार करना होगा।

फिलहाल ईसीबी का रुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख से मिलता-जुलता है, जिसके 30-31 जुलाई को होने वाली अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती करने से बचने की संभावना है। हालांकि ऐसा लगता है कि ईसीबी की तुलना में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के पास ब्याज दरों में कटौती की अधिक गुंजाइश है।

एपी अनुराग अजय

अजय