फ्रैंकफर्ट, 14 सितंबर (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने अत्यधिक उच्च मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करते हुए बृहस्पतिवार को प्रमुख ब्याज दर को बढ़ाकर रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा दिया। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि आशंका जताई जा रही है कि कर्ज की ऊंची लागत से अर्थव्यवस्था मंदी की गिरफ्त में जा सकती है।
ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि ऐसे समय की गई है जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक यह आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘मुद्रास्फीति-रोधी’ दवा कितनी दी जा सकती है। और कब दरों में वृद्धि को रोका जा सकता है।
एपी अनुराग अनुराग अजय
अजय