बायजू पर पूर्व कर्मचारियों ने लगाया पूर्ण, अंतिम निपटान समयसीमा में चूक का आरोप

बायजू पर पूर्व कर्मचारियों ने लगाया पूर्ण, अंतिम निपटान समयसीमा में चूक का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख ऑनलाइन कंपनी बायजू के पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर उनके पूर्ण और अंतिम भुगतान की समयसीमा में चूक का आरोप लगाया है।

बायजू का कार्यबल सामूहिक तौर पर अक्टूबर, 2022 के 50,000 से घटकर 31,000-33,000 रह गया है।

बायजू के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे 45 दिन की निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना पूर्ण और अंतिम (एफएनएफ) भुगतान नहीं मिला है और अब लगभग 90 दिन हो गए हैं।’’

संपर्क करने पर पूर्व कर्मचारी ने दावा किया कि उसके जानने वाले कई कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।

एक कर्मचारी ने कई मीडियाकर्मियों को एक ईमेल भेजा है। इसमें दावा किया गया कि बायजू के मानव संसाधन प्रबंधक ने उससे वादा किया था कि उसे सितंबर के वेतन के साथ-साथ अक्टूबर तक एक महीने का विच्छेद वेतन दिया जाएगा और बाद में उसे एक ईमेल मिला जिसमें इस भुगतान को 17 नवंबर तक के लिए टालने की सूचना थी।

बायजू के पूर्व कर्मचारी ने कहा कि भुगतान में अभी भी देरी की जा रही है।

इस संबंध में बायजू को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला है।

हालांकि, कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए तीन महीने का समय होता है और प्रत्येक चक्रण को पूरा करते हुए भुगतान पूरा किया जा रहा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय