एक्जिम बैंक का अनुमान, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वस्तु निर्यात 108.1 अरब डॉलर रहेगा

एक्जिम बैंक का अनुमान, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वस्तु निर्यात 108.1 अरब डॉलर रहेगा

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का कुल वस्तु निर्यात 4.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 108.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहेगा। इसमें गैर-तेल निर्यात 5.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 92.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है।

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान गैर-तेल और गैर-रत्न एवं आभूषण निर्यात 2.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 82.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है।

भारत के निर्यात में वृद्धि आधार प्रभाव के चलते हो सकती है। इसके अलावा क्षमता इस्तेमाल में वृद्धि और अनुकूल वित्तीय स्थितियों से भी देश का निर्यात बढ़ेगा।

हालांकि, इसके साथ ही एक्जिम बैंक ने कहा कि ऊंचे शुल्क और वैश्विक व्यापार नीति मोर्चे पर अनिश्चितता से मांग प्रभावित हो सकता है। इससे निर्यात के रास्ते में जोखिम आ सकते हैं।

भाषा अजय अजय

अजय