वित्त वर्ष 2024-25 में निर्यात छह प्रतिशत बढ़कर 820 अरब डॉलर परः वाणिज्य मंत्रालय

वित्त वर्ष 2024-25 में निर्यात छह प्रतिशत बढ़कर 820 अरब डॉलर परः वाणिज्य मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 10:44 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश का माल और सेवा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में करीब छह प्रतिशत बढ़कर 820 अरब डॉलर से अधिक रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कुल निर्यात 778 अरब डॉलर रहा था।

वाणिज्य मंत्रालय ने मौजूदा वैश्विक हालात से उपजे अवसरों पर चर्चा करने और इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से उद्योग को अवगत कराने के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान निर्यातकों को इस आंकड़े की जानकारी दी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 820 अरब डॉलर से अधिक का अब तक का सर्वाधिक निर्यात हासिल करने के लिए निर्यातकों और उद्योग की सराहना की, जो वित्त वर्ष 2024-24 की तुलना में लगभग छह प्रतिशत अधिक है।

वाणिज्य मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्यात और आयात के विस्तृत आंकड़े 15 अप्रैल को जारी करेगा।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम