दूरसंचार संपर्क की विफलता के चलते व्यवधान आया, जरूरी उपाए किए गए: एनएसई

दूरसंचार संपर्क की विफलता के चलते व्यवधान आया, जरूरी उपाए किए गए: एनएसई

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार संपर्क की विफलता के साथ ही स्टोरेज एरिया नेटवर्क प्रणाली में खामी के चलते पिछले महीने शेयर बाजार में कारोबार बाधित हुआ था।

एनएसई ने एक विस्तृत बयान में कहा कि इस मसले के समाधान के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं और कई अन्य उपाए किए जा रहे हैं।

बयान में कहा गया कि प्राथमिक और एनडीआर (निकट आपदा सुधार) साइट के बीच निरंतरता बनाए रखने के लिए दो सेवा प्रदाताओं के साथ कई दूरसंचार संपर्क हैं।

एनएसई ने कहा, ‘‘24 फरवरी, 2021 को दोनों साइटों के बीच रास्ते में खुदाई और निर्माण गतिविधियों के चलते दोनों सेवा प्रदाताओं के संपर्क में अस्थिरता थी।’’

एक्सचेंज ने कहा कि उस दिन संपर्क टूटने से पहले स्टोरेज एरिया नेटवर्क (सैन) प्रणाली में उसने अप्रत्याशित व्यवहार को देखा, जिसके चलते प्राथमिक सैन तक होस्ट सर्वर से संपर्क की निरंतरता कठिन हो गई। इस कारण एनएसई निपटान और अन्य प्रणालियों ने काम करना बंद कर दिया।

एक्सचेंज ने आगे कहा, ‘‘हालांकि, ट्रेडिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन चूंकि जोखिम प्रबंधन प्रणाली अनुपलब्ध थी, इसलिए व्यापार को रोकना पड़ा।’’

एनएसई में कारोबारी गतिविधियां 24 फरवरी को लगभग एक घंटे के लिए रुकी थीं।

इसबीच शेयर बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को अपने ताजा दिशानिर्देशों में अवसंरचना संस्थानों से कहा कि वे ट्रेडिंग सहित सभी महत्वपूर्ण प्रणालियों में गड़बड़ी आने के 45 मिनट के भीतर आपातकालीन आपदा भरपाई स्थलों का परिचालन शुरू करें।

सेबी ने परिपत्र में कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति और प्रक्रियाओं के ऑटोमेशन में सुधार के साथ यह महसूस किया जा रहा है कि प्राथमिक डेटा सेंटर (पीडीसी) से आपातकालीन डेटा सेंटर की ओर जाने में लगने वाले समय को कम करने की जरूरत है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर