फेडरल बैंक ने 15 नई शाखाएं खोलीं

फेडरल बैंक ने 15 नई शाखाएं खोलीं

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

चेन्नई, 18 अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने अपने विस्तार अभियान के तहत देशभर में 15 नई शाखाओं का उद्घाटन किया है।

केरल स्थित बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इन 15 नई शाखाओं में से सात तमिलनाडु में स्थित हैं। इस तरह राज्य में बैंक की कुल 171 शाखाएं हो गई हैं।

फेडरल बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख नंदकुमार वी ने कहा कि हमने इस साल जून में एक ही दिन में 10 शाखाएं खोली थीं। अब हम विभिन्न स्थानों पर 15 शाखाएं खोल रहे हैं। बैंक तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा।

भाषा रिया अजय

अजय