नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने रविवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका कुल अग्रिम 10 प्रतिशत बढ़कर 1,37,309 करोड़ रुपये रहा।
फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में कुल अग्रिम 1,25,209 करोड़ रुपये था।
बैंक की जमा राशि भी समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,71,995 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,56,747 करोड़ रुपये थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय