वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेमासेक के चेयरमैन टेओ ची हेन से मुलाकात की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेमासेक के चेयरमैन टेओ ची हेन से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक के चेयरमैन टेओ ची हेन से मुलाकात की और देश के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित निवेश अवसरों पर चर्चा की।

सिंगापुर मुख्यालय वाली कंपनी टेमासेक के निवेश पोर्टफोलियो का मूल्य 434 अरब सिंगापुरी डॉलर है।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हेन ने पिछले दशक में भारत सरकार द्वारा की गई विभिन्न सुधार पहलों की सराहना की।

मंत्रालय ने कहा कि टेमासेक के चेयरमैन और वित्त मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों और देश भर में संभावित निवेश अवसरों पर चर्चा की।

इस दौरान हेन ने केंद्रीय वित्त मंत्री को जानकारी दी कि टेमासेक का भारत में कुल निवेश 50 अरब डॉलर है। इसके साथ कंपनी आने वाले वर्षों में भारत में अपनी मौजूदगी और निवेश को बढ़ाने की इच्छुक है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम