First cell of 7000mAh battery smartphone in India today

7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की भारत में आज पहली सेल, देखें सारे ऑफर्स के साथ नए फीचर्स भी…

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज आयोजित की जाएगी इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 7000mAh की बैटरी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 27, 2022/1:43 pm IST

नई दिल्ली। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज आयोजित की जाएगी। याद दिला दें कि पोवा 3 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया था। नए पोवा 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मिड-रेंज में आने वाले इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 7000mAh की बैटरी है। आइये आपको बताते हैं टेक्नो पोवा 3 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: कार्यक्रम के दौरान गिरा स्टेडियम, तीन मंजिला की चपेट में नवजात शिशु 

देखें Tecno Pova 3 का दाम
टेक्नो पोवा 3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये है। बता दें कि ये कीमतें लॉन्च ऑफर के तहत है और हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी इन हैंडसेट के दाम बढ़ा दे। टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया के तहत देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यस बैंक और HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 7.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और ईको ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आई-टी डिपार्टमेंट ने की करोड़ों की ठगी, सीबीआई ने टीडीएस घोटाले में 3 आई-टी अधिकारियों पर किया मामला दर्ज 

जानें Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080 × 2460 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल पर बीच में एक होल-पंच दिया गया है। नए पोवा-3 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में इंटिग्रेटेड माली G52 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS प्री-लोडेड आता है।

यह भी पढ़ें: Credit Card Rules 2022 : 1 जुलाई से बदलेंगे बैंकिग के कई बड़े नियम, जिनका असर होगा सीधे आपकी जेब पर…. 

Tecno Pova 3 के फीचर्स
टेक्नो पोवा सीरीज की इस डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक AI सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोवा 3 को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। टेक्नो के इस फोन में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।