देहरादून हवाईअड्डे के पहले चरण के उन्न्यन का कार्य अक्टूबर 2021 तक होगा पूरा

देहरादून हवाईअड्डे के पहले चरण के उन्न्यन का कार्य अक्टूबर 2021 तक होगा पूरा

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

(अर्थ फाइल से 23/09/2020 को गयी अर्थ14 में कार्य पूरा होने का महीना ठीक करते हुए रिपीट)

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके द्वारा संचालित देहरादून हवाई अड्डे के उन्नयन का पहला चरण अक्टूबर 2021 (रिपीट अक्टूबर 2021) तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें एक नए घरेलू टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है।

एएआई की संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे की अधिकतम यात्री क्षमता को आठ गुनाकर एक वक्त में 1,800 यात्री तक करने के लिए वह 353 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

एएआई ने संशोधित विज्ञप्ति में कहा कि पहले चरण के विकास कार्यों में टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ उपयोगिता ब्लॉक, कार पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र, वर्षा जल संचयन संरचना और अन्य सहायक सुविधाओं का विकास शामिल है।

इसमें कहा गया कि पहले चरण का लगभग 80 फीसदी विकास कार्य पूरा हो चुका है और परियोजना के अक्टूबर 2020 नहीं बल्कि अक्टूबर 2021 तक तैयार होने की उम्मीद है।

भाषा सुमन रमण

रमण