भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा होने के करीब: अधिकारी

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा होने के करीब: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण लगभग पूरा होने वाला है। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि समझौते का यह हिस्सा भारत पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क और रूस से तेल खरीद को लेकर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क से निपटने से जुड़ा होगा।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बाजार पहुंच संबंधी मुद्दों पर लगाए गए जवाबी शुल्कों के समाधान के लिए एक ‘पैकेज’ लगभग तैयार है और इस पर ‘‘हमें जल्द ही अंतिम निर्णय मिल जाना चाहिए।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय