चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली यातायात परियोजना चालू

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली यातायात परियोजना चालू

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली यातायात परियोजना चालू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 25, 2020 3:10 pm IST

लाहौर, 25 अक्टूबर (भाषा) चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) की पहली परिवहन परियोजना का रविवार को लाहौर में उद्घाटन किया गया।

लाहौर आरेंज लाइन मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बूज़दार ने किया। इस अवसर पर चीन के अधिकारी भी उपस्थित थे। इसकी लागत 2.2 अरब डॉलर आयी है और यह छह साल में पूरी हुई है।

यह लाइन लाहौर शहर के डेरा गुज्जरान को अली टाउने से जोड़ती है और 27 किलो मीटर की है। इस लाइन पर सोमवार से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू हो जाएंगी और रोज 250,000 लोग इससे यात्रा कर सकेंगे।

 ⁠

चीन ने इस परियाजना को दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक और लाहौर के लिए उपहार बताया है।

भाषा मनोहर सुमन

सुमन


लेखक के बारे में