फिच ने अदाणी एनर्जी को रेटिंग निगरानी से हटाया

फिच ने अदाणी एनर्जी को रेटिंग निगरानी से हटाया

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 04:24 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) फिच रेटिंग्स ने ऊर्जा अवसंरचना कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को अपनी ‘रेटिंग निगरानी नकारात्मक’ सूची से हटा दिया है।

अमेरिका में अदाणी से संबंधित मुकदमा शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की रेटिंग में सुधार किया है।

फिच ने एईएसएल की दीर्घकालिक विदेशी और स्थानीय-मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा है।

एक बयान में कहा गया कि कंपनी की साख को ‘रेटिंग निगरानी नकारात्मक’ से बदलकर ‘नकारात्मक परिदृश्य’ कर दिया गया है।

फिच ने कहा कि अदाणी समूह ने 20 नवंबर, 2024 को अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के कुछ बोर्ड सदस्यों पर अमेरिका में अभियोग के बाद से पर्याप्त वित्तपोषण पहुंच को साबित किया है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय