फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह बंद योजनाओं को मिले 15,776 करोड़ रुपये

फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह बंद योजनाओं को मिले 15,776 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि उसकी छह योजनाओं को अप्रैल, 2020 में बंद होने के बाद से परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान से 15,776 करोड़ रुपये मिले हैं।

फंड हाउस ने 23 अप्रैल को छह ऋण या बांड म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था। इसके लिये बांड बाजार में तरलता की कमी तथा लोगों द्वारा निकासी के दबाव का हवाला दिया गया था।

ये योजनाएं ‘फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपर्चुनिटीज फंड’ हैं। इनके अंदर अनुमानित 25 हजार करोड़ रुपये की प्रबंधित संपत्तियां थीं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘छह योजनाओं को 31 मार्च, 2021 तक कुल 15,776 करोड़ रुपये का नकदी प्रवाह मिला है।’’

इस साल 31 मार्च को समाप्त हुए पखवाड़े में इन योजनाओं को 505 करोड़ रुपये मिले हैं।

फंड हाउस ने कहा कि फ्रैंकलिन इंडिया इनकम ऑपर्चुनिटीज फंड ने अपने सभी बकाया उधारी को चुका दिया है। इस तरह अब सभी छह योजनाएं नकदी के हिसाब से सकारात्मक हो गयी हैं।

भाषा सुमन अजय

अजय