फ्रेश टु होम ने दुबई के सरकारी निवेश कोष सहित अन्य निवेशकों से जुटाये 12.10 करोड़ डालर

फ्रेश टु होम ने दुबई के सरकारी निवेश कोष सहित अन्य निवेशकों से जुटाये 12.10 करोड़ डालर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) ‘ऑनलाइन’ मांस और मछली बेचने वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्रेंश टू होम ने इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ दुबई (आईसीडी) की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 12.10 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई हैं।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने आईसीडी के अलावा इनवेस्टकार्प, एसेंट कैपिटल, डीएफसी और द एलाना ग्रुप समेत अन्य निवेशकों से कुल 12.10 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है।

फ्रेंश टू होम के सह-संस्थापक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) एस कदाविल ने कहा, ‘‘…जुटायी गयी इस पूंजी से हमें भारत और पश्चिम एशिया में विस्तार में मदद मिलेगी।’’

बयान के अनुसार फ्रेश टू होम के पास हर महीने करीब 15 लाख ग्राहकों के आर्डर आते हैं जबकि बिक्री 8.5 करोड़ डॉलर सालाना के लगभग है। कंपनी का इरादा वर्ष 2021 तक अपने बिक्री को 20 करोड़ डालर तक पहुंचाने का है।

कंपनी का दावा है कि उसके मंच के जरिये विक्रेताओं को किसानों और मछली पालकों से मांस और मछली की सीधी आपूर्ति की जाती है। यह आपूर्ति मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे, केरल और तमिलनाडु तथा संयुक्त अरब अमीरात तक की जाती है।

पूंजी जुटाने के इस दौर में बी- श्रृंखला के प्रमुख निवेशक आयरन पिल्लर ने भाग लिया और 1.90 करोड़ डालर का निवेश कया।

भाषा

महाबीर रमण

महाबीर