कोष प्रबंधकों को मार्च से स्मॉल, मिड कैप फंडों से जुड़े तनावों के बारे में बताना होगा: अधिकारी |

कोष प्रबंधकों को मार्च से स्मॉल, मिड कैप फंडों से जुड़े तनावों के बारे में बताना होगा: अधिकारी

कोष प्रबंधकों को मार्च से स्मॉल, मिड कैप फंडों से जुड़े तनावों के बारे में बताना होगा: अधिकारी

:   Modified Date:  March 10, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : March 10, 2024/6:26 pm IST

कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) बाजार नियामक सेबी और म्यूचुअल फंड उद्योग के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने कोष प्रबंधकों से कहा है कि वे इस महीने से स्मॉल कैप और मिड कैप फंडों के लिए अतिरिक्त जानकारियां उपलब्ध कराएं।

निवेशकों का भरोसा और पारदर्शिता बढ़ाने तथा बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए ऐसा कहा गया है।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अमरजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिए अतिरिक्त प्रकटीकरण मापदंडों में मूल्यांकन, अस्थिरता, निवेशकों का रुझान और तनाव परीक्षण शामिल हैं।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ”हमने एम्फी को निर्देश दिया है कि वह संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में हिस्सेदारी के साथ ही तनाव परीक्षण परिणामों का प्रकटीकरण करने को कहे। एएमसी को इसके अलावा मूल्यांकन, अस्थिरता, निवेशकों का रुझान जैसे मानदंडों पर भी जानकारी देनी होगी। ”

सिंह ने कहा कि इस संबंध में एम्फी की सलाह से एक प्रारूप तैयार किया गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)