नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) फ्यूचरक्योर हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एलएलपी के नेतृत्व में 104 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। इसमें अन्य प्रमुख निवेशकों ने भी भाग लिया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस राशि से बीमारियों के निदान और उपचार तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने बताया कि इस नई पूंजी जुटाने से पहले 2022 में भी उसने 40 लाख डॉलर का निवेश जुटाया था, जिसमें कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरवीसीएफ वेंचर्स और यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स का समर्थन प्राप्त था।
फ्यूचरक्योर की न्यूरोइक्विलिब्रियम नामक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जो चक्कर और संतुलन संबंधी समस्याओं के निदान और उपचार के क्लीनिकों की एक श्रृंखला संचालित करती है।
फ्यूचरक्योर हेल्थ के संस्थापक रजनीश भंडारी ने कहा, ‘इस जुटाई गई धनराशि ने हमारे विश्वास को मजबूत किया है कि भारत में वैश्विक स्तर की स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी विकसित की जा सकती है।’
भाषा रमण योगेश
रमण