गडकरी ने पश्चिम बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

गडकरी ने पश्चिम बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 17 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,206 करोड़ रुपये है।

इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में उत्तर बंगाल में अवसंरचना विकास की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं पर काम दिसंबर में शुरू होगा। क्षेत्र में 5.12 किलोमीटर लंबी छह लेन की सड़क, 3.6 किलोमीटर लंबी चार लेन की सड़क और 3.7 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड शामिल है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं से संपर्क बेहतर होगा और दार्जिलिंग, सिक्किम तथा भूटान जाने वाले लोगों का समय बचेगा।’’

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि तिस्ता नदी पर 1,100 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई अन्य अवसंरचना परियोजनाओं पर भी मंथन चल रहा है।

भाषा मानसी अजय

अजय