GAIL India के शेयर धारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

GAIL India के शेयर धारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली: सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने 1,046.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को शेयरधारकों से स्वयं क्रय करेगी। कंपनी का कहना है कि वह इस समय अपने पास अतिरिक्त पूंजी को शेयर क्रय कार्यक्रम के माध्यम से शेयरधारकों को वापस करना चाहती है। भारत सरकार 51.76 प्रतिशत शेयर के साथ गेल (इंडिया) लि. की सबसे बड़ी हिस्सेदार है।

Read More: शासकीय विद्यालय में व्याख्याता पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, देखें डिटेल

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद कार्यक्रम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत 150 रुपये के भाव से कुल 6.97 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे। यह संख्या कंपनी के कुल चुकता शेयरों के 1.55 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने 2020-21 के लिए 25 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। यह प्रति शेयर 2.25 रुपये पड़ेगा। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में सरकार भी भाग लेगी और अपने शेयर बेचेगी।

Read More: हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

सरकार को लाभांश के 583.6 करोड़ रुपये प्राप्त होगे और कंपनी के शेयर-क्रय कार्यक्रम में उसी अनुपात में शेयर कंपनी को वापस बेचने से उसे 541.5 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं। शेयर खरीद के लिए रखी गयी राशि कंपनी की चुकता शेयर पूंजी और मुक्त आरक्षित कोष के 2.5 प्रतिशत और 2.26 प्रतिशत के बराबर है।

Read More: कल से नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून, अब वैक्सीन अभियान के बारे में मिलेगी जानकारी

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सार्वजिनक निगमों में अपने शेयर बेच कर कुल 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। निवेश एवं सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के अनुसार विनिवेश से अभी तक 28,298.26 करोड़ रुपये ही जुट पाए हैं।

Read More: मशहूर फिल्म समीक्षक राजीव मसंद धर्मा कॉर्नरस्टोन के सीओओ नियुक्त किए गए