गेल की अमेरिका में ईगल फोर्ड शेल एसेट्स से बाहर निकलने की तैयारी

गेल की अमेरिका में ईगल फोर्ड शेल एसेट्स से बाहर निकलने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 11:38 AM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस उपयोगिता कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अमेरिका में ईगल फोर्ड शेल एसेट्स से बाहर निकलने की योजना बनाई है।

निविदा दस्तावेज के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी गैस परिवहन व विपणन कंपनी ने अमेरिका के टेक्सास में ईगल फोर्ड शेल एसेट्स में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी की है।

ईगल फोर्ड में गेल की पूरी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए 14 फरवरी तक बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

दस्तावेज के अनुसार यह लेनदेन एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के अवसर पर कंपनी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ अमेरिका में गैस की कम कीमतों के कारण हम वहां ज्यादा पैसा नहीं कमा पा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह उद्यम एक निजी कंपनी (जो गेल की अनुषंगी कंपनी है) के अधीन है। यदि यह लाभ नहीं कमा रही है तो जाहिर है कि मालिक सवाल पूछेंगे।’’

गेल ने सितंबर 2011 में अमेरिका में अपनी पहली शेल गैस परिसंपत्ति का अधिग्रहण किया था, जब उसने नैस्डैक में सूचीबद्ध कैरिजो ऑयल एंड गैस इंक की ईगल फोर्ड शेल एकड़ में 9.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी।

ईगल फोर्ड वर्तमान में प्रतिदिन 3,681 बैरल तेल और 5,368 घन फुट गैस का उत्पादन करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका