जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एनसीडी निर्गम के जरिये 195 करोड़ रुपये जुटाये

जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एनसीडी निर्गम के जरिये 195 करोड़ रुपये जुटाये

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को कहा कि उसने आदित्य बिड़ला सन लाईफ म्यूचुअल फंड को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) निर्गम के माध्यम से 195 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमारे बोर्ड के द्वारा प्रदत्त अधिकार के अनुसार, 195 करोड़ रुपये की कुल राशि जुटाने के लिए एक लाख रुपये (प्रत्येक) अंकित मूल्य वाले 1,950 एनसीडी जारी किए।’’

एनसीडी को आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड को आवंटित किया गया है और इस पर सालाना 6.94 प्रतिशत की ब्याज दर लागू है।

जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि एनसीडी को बीएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय