वैश्विक एयरलाइन उद्योग को 2026 में 41 अरब डॉलर के रिकॉर्ड मुनाफे की उम्मीदः आईएटीए

वैश्विक एयरलाइन उद्योग को 2026 में 41 अरब डॉलर के रिकॉर्ड मुनाफे की उम्मीदः आईएटीए

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 04:13 PM IST

(मनोज राममोहन)

जिनेवा, नौ दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने वैश्विक एयरलाइन उद्योग का शुद्ध लाभ वर्ष 2026 में 41 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने का मंगलवार को अनुमान जताया। यह मौजूदा साल के लिए अनुमानित लाभ 39.5 अरब डॉलर से अधिक है।

उद्योग निकाय ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यात्री मांग को भारत और चीन आगे ले जाएंगे। इस क्षेत्र में 2026 के दौरान शुद्ध मुनाफा 6.6 अरब डॉलर और प्रति यात्री शुद्ध लाभ 3.20 डॉलर रहने का अनुमान है।

अगले साल वैश्विक स्तर पर कुल क्षमता के मुकाबले यात्रियों की संख्या 83.8 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर रहने का अनुमान है। आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद शुद्ध लाभ मार्जिन 3.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

आईएटीए ने यहां 2026 के लिए वित्तीय परिदृश्य की घोषणा करते हुए कहा कि एयरलाइन उद्योग का कुल राजस्व अगले साल बढ़कर 1,053 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो 2025 के अनुमानित 1,008 अरब डॉलर से अधिक है। अगले साल राजस्व 981 अरब डॉलर के अनुमानित परिचालन खर्चों से अधिक रहने की उम्मीद है।

वर्ष 2026 में प्रति यात्री शुद्ध लाभ 7.90 डॉलर रहने की उम्मीद है, जो 2025 के समान है।

आईएटीए दुनिया भर की करीब 360 एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाला निकाय है। इसकी सदस्य एयरलाइंस की वैश्विक हवाई यातायात के 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा, ”एयरलाइंस 2026 में 3.9 प्रतिशत का शुद्ध मार्जिन और 41 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज कर सकती हैं। एयरलाइंस ने अपने व्यवसाय में झटके को सहने वाली क्षमता विकसित करने में सफलता पाई है, जिससे स्थिर लाभप्रदता मिल रही है।”

आईएटीए ने कहा कि अगले साल हवाई यात्रियों की संख्या 52 अरब रह सकती है जो वर्ष 2025 के अनुमानित स्तर से 4.4 प्रतिशत अधिक है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम