नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने गो फर्स्ट के विमान पट्टे पर देने वाली जैक्सन स्क्वायर एविएशन आयरलैंड लिमिटेड को राहत दी है।
एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण के लिए जैक्सन स्क्वायर एविएशन की याचिका पर सुनवाई की और उसे उन विमानों का निरीक्षण करने की अनुमति दी, जो उसने संकटग्रस्त एयरलाइन को पट्टे पर दिए हैं।
जैक्सन स्क्वायर एविएशन दूसरा पट्टादाता है, जिसे एनसीएलएटी ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दी गई अपनी संपत्तियों का निरीक्षण करने की अनुमति दी है। इससे पहले एनसीएलएटी ने 18 अगस्त, 2023 को इंजन लीज फाइनेंस बीवी के पक्ष में ऐसा ही आदेश पारित किया था।
जैक्सन स्क्वायर एविएशन की अपील पर सुनवाई करते हुए एनसीएलएटी ने कहा, ”हमारा विचार है कि यह अपील पूरी तरह से उपरोक्त फैसले के दायरे में आती है। इस अपील का भी 18 अगस्त, 2023 के आदेश के अनुसार निपटारा किया जाता है।”
इससे पहले एनसीएलटी ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दिए गए विमान वापस लेने के लिए पट्टादाताओं की याचिका को खारिज कर दिया था। एनसीएलटी ने कहा कि विमान और उसके इंजन ही गो फर्स्ट के व्यवसाय का एकमात्र आधार हैं, और अगर वे नहीं होंगे, तो इसकी ‘कॉरपोरेट मृत्यु’ हो जाएगी और इसके समाधान की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण