गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदराज के गांवों के लिये सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की

गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदराज के गांवों के लिये सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की

गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदराज के गांवों के लिये सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 30, 2021 1:16 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को राज्य में दूरदराज के गांवों के लिये सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की।

परियोजना से उन जगहों पर नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचेगी जहां ‘ग्रिड कनेक्टिविटी’ व्यवहारिक नहीं है।

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की पूर्ण अनुषंगी सीईएसएल ने एक बयान में कहा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सभी को स्वच्छ, सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में दूरदराज के ग्रामीण परिवारों के लिए सौर-आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ’’

 ⁠

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) और गोवा एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जीईडीए) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के दो दिन बाद ही घरों के लिए सौर फोटोवोल्टिक आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा, ‘‘गोवा राज्य स्थापना दिवस पर, यह घोषणा करना हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम राज्य में सभी घरों के लिए 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल करेंगे, और वह भी स्वच्छ ऊर्जा के साथ। हमने गोवा को तेजी से और समन्वित तरीके से हरित राज्य में बदलने के लिए नीतिगत निर्णय किया है।’’

उन्होंने इस मौके पर जीईडीए और सीईसएल को उनके कार्यों को लेकर बधाई भी दी।

यह परियोजना सीईएसएल का पहला ग्रिड से इतर बिजली कार्यक्रम है। कंपनी गोवा सरकार के सुदूर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम (आरवीई) के तहत पांच साल के लिए सौर फोटो वोल्टिक प्रणाली स्थापित करेगा और उसे बनाए रखेगी। सीईएसएल ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर गोवा के सभी गांवों और सुदूर बस्तियों में परियोजना शुरू करेगी।

ईईएसएल की पूर्ण अनुषंगी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एक नई ऊर्जा कंपनी है जिसका मुख्य कार्य स्वच्छ, सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा देने पर केंद्रित है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में