नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30.73 प्रतिशत बढ़कर 293.96 करोड़ रुपये हो गया।
मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में 224.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 70.6 प्रतिशत बढ़कर 1,887.79 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,106.64 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान गॉडफ्रे फिलिप्स का कुल खर्च 75.58 प्रतिशत बढ़कर 1,663.92 करोड़ रुपये हो गया।
चौथी तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, 67.77 प्रतिशत बढ़कर 1,965.44 करोड़ रुपये हो गयी।
पिछले पूरे वित्त वर्ष में गॉडफ्रे फिलिप्स का शुद्ध मुनाफा 24.45 प्रतिशत बढ़कर 1,152.89 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल 926.35 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल एकीकृत आय 36.66 प्रतिशत बढ़कर 6,988.11 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा राजेश
राजेश अजय
अजय