Today 28 May Gold Silver Price/ Image Credit: IBC24 News File
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: देशभर में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमत घटकर 97 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 383 रुपए कम होकर 96,647 रुपए हो गई है, जो कि पहले 97,030 रुपए प्रति 10 ग्राम थी
Gold-Silver Price Today: वहीं अगर 22 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 94,330 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 86,020 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 78,280 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 62,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इतना ही नहीं वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है।चांदी की कीमत 0.20 प्रतिशत कम होकर 96,315 रुपए प्रति किलो हो गई है।
Gold-Silver Price Today: बता दें कि, घरेलु बाजार में भले ही सोने की कीमतों में गिरावट आई हो, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,328 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। गुरूवार को सोने का भाव 3,300 डॉलर प्रति औंस के करीब था। सोने के उलट हाजिर बाजारों में चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है और यह 461 रुपए बढ़कर 95,686 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।